हमीरपुर: प्रधानमंत्री ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी. पूरे देश में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग कोनों में राम मंदिर के भूमि पूजन को दीपावली के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं, इस खास मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने राम मंदिर निर्माण पर बड़ा बयान दिया है.
प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि सदियों से भारतवासी और विश्व भर में फैले राम भक्त इस पल का इंतजार कर रहे थे.