हमीरपुर: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा शुक्रवार सुबह मैक्लोडगंज से मनाली के लिए रवाना हुए. इस दौरान 2 सप्ताह तक दलाई लामा मनाली के वॉन नागरी मठ में रहेंगे. धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा कार्यालय से इस बारे में जानकारी दी गई है.
दलाई लामा के कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि दलाई लामा की अचानक तय हुई मनाली यात्रा की वजह से 22 अगस्त को निर्धारित पांच समूहों द्वारा की जाने वाली दीर्घायु प्रार्थना को 13 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया है.
बताया गया है कि दलाई लामा का ये अचानक दौरा इसलिए तय हुआ है क्योंकि वे पिछली बार अधिक बारिश की वजह से मनाली का दौरा नहीं कर पाए थे. इसलिए इस बार अचानक दलाई लामा की ओर से ये प्रवास तय किया है.