हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेटे के लिए फील्ड में एक्टिव हुए पूर्व CM, रेल विस्तार के लिए हुए काम का अनुराग को दिया श्रेय - भाजपा

धूमल ने कहा कि अब देश को सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है. केंद्र की भाजपा सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि इस समय देश में नरेंद्र मोदी से सशक्त कोई अन्य प्रधानमंत्री नहीं हो सकता.

चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Apr 22, 2019, 11:13 PM IST

हमीरपुरः भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने सोमवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के जंगल रोपा, नाल्टी, ब्राहलड़ी, स्वाहल एवं डुग्घा में हुई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले कोई नेता नहीं है और न ही प्रधानमंत्री मोदी का विपक्षी मुकाबला कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को कोई नहीं करवा सकता.

चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल
धूमल ने कहा कि अब देश को सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है. केंद्र की भाजपा सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि इस समय देश में नरेंद्र मोदी से सशक्त कोई अन्य प्रधानमंत्री नहीं हो सकता. धूमल ने कहा कि मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत को एक सशक्त देश की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि आज भारत जल, थल और आकाश में अपनी सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर चुका है. उन्होंने कहा कि आज मोदी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण प्रमुख विपक्षी दल बौखलाहट में हैं.

पूर्व सीएम ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य में पिछड़ा था और केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारें बनने के बाद संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आई. उन्होंने कहा कि अब सांसद अनुराग ठाकुर ने जो केंद्र से प्रोजैक्ट लाए उन पर कार्य युद्ध स्तर पर चला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के समय विकास की परिभाषा को बदल दिया गया है.

चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल

उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने बलबूते हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेल नेटवर्क विस्तार की दिशा में में कई कदम बढ़ाए हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर तक कभी ट्रेन पहुंचेगी, ऐसा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था और न ही किसी ने रेल नेटवर्क की मांग की थी, लेकिन अनुराग ठाकुर ने वह सपना देखा और एक रिकॉर्ड समय में हमीरपुर ऊना रेलवे लाइन का 51 किलोमीटर रेल ट्रेक का सर्वेक्षण पूरा करवाया है.

उन्होंने कहा कि पुणे-नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन का काम पिछले कई दशकों से धीमी गति से चल रहा था. मोदी सरकार बनी तो सांसद अनुराग ठाकुर ने इसमें तीव्रता लाई. उन्होंने कहा कि दौलतपुर चौक और चिंतपूर्णी में रेलवे स्टेशन बनवाए और वहां तक ट्रेन पहुंचाई. यही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 8 नई ट्रेनें वहां से शुरू भी करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details