हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रवीन शर्मा का कांग्रेस पर जुबानी हमला, कहा- हार से डरे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कार्यकर्ताओं को दे रहे धमकियां

प्रवीन शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं घोटालों के दागों से बदनाम कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को जनता के बीच उनकी पार्टी की क्या दुर्गति होने वाली है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष यह भी जानते हैं कि इन चुनावों में उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट के लाले पड़ जाएंगे.

प्रवीन शर्मा

By

Published : Apr 15, 2019, 6:18 PM IST

हमीरपुरः प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हमीरपुर के चुनाव प्रभारी प्रवीन शर्मा ने कहा कि चुनावों में अपनी दिखती हुई हार से कांग्रेस पार्टी बुरी तरह डरी हुई है. यही कारण है कि रविवार को हमीरपुर में हुए कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों को धमकियां देनी पड़ गई.

प्रवीन शर्मा

प्रवीन शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं घोटालों के दागों से बदनाम कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को जनता के बीच उनकी पार्टी की क्या दुर्गति होने वाली है, इस बात का अंदेशा अच्छी तरह हो गया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष यह भी जानते हैं कि इन चुनावों में उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट के लाले पड़ जाएंगे और इन सब के ऊपर उनकी पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर है. इसी वजह से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को वोट डालने के लिए धमकियां देनी पड़ रही हैं.

प्रवीन शर्मा

भाजपा चुनाव प्रभारी ने रविवार को हमीरपुर में हुए कांग्रेस के लोकसभा स्तरीय जनरल हाउस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मुट्ठी भर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कहीं न कहीं कांग्रेस के नेताओं को यह भी ज्ञात हो गया है कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की हालत पतली है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस नेताओं की फौज मंच पर डटी हुई थी तो दूसरी तरफ उनके सामने कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए लगाई कुर्सियां खाली पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details