हमीरपुर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हमीरपुर जिला के किसान मक्की और धान की फसल का बीमा 31 जुलाई से पहले करवा सकते हैं. फसल बीमा के लिए कृषि विभाग ने आवेदन लेना शुरू कर दिए हैं. विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि किसान जल्द से जल्द बीमा करवाना सुनिश्चित करें, प्राकृतिक आपदा के दौरान होने वाले नुकसान की मुआवजा राशि मिल सके.
मक्की और धान की फसल का बीमा शुरू, किसान इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई - प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत हमीरपुर जिला में चालू खरीफ मौसम में मक्की एवं धान की फसलों का बीमा स्टेट बैंक इंडिया जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इसकी बीमित राशी 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर (1200 रुपए प्रति कनाल) है. इसके लिए किसान को प्रति हेक्टेयर केवल 600 रुपए (मक्की की 24 रुपए व धान की 14 रुपए प्रति कनाल) प्रीमियम अदा करना होगा. फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है.
कृषि उपनिदेशक हमीरपुर युद्धवीर पठानिया
बता दें कि कृषि उपनिदेशक हमीरपुर युद्धवीर पठानिया ने कहा कि किसान अपने साथ अपना फोटो, पहचान पत्र, पटवारी द्वारा जारी जमीन की जमाबंदी व फसल बिजाई प्रमाण पत्र लेकर आएं. उन्होनें ये भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए वें अपने नजदीकी कृषि प्रसार अधिकारी/कृषि विकास अधिकारी या विषयवाद विशेषज्ञ से शीघ्र संपर्क कर सकते हैं.