हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में इस दिन तक चलेगा HP पुलिस का ग्राउंड टेस्ट, दोसड़का मैदान तैयार - ग्राउंड टेस्ट

हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद का ग्राउंड टेस्ट 16 से 19 जुलाई तक अब पुलिस लाइन मैदान दोसड़का में चलेगा. जिले में कुल 88 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती की जा रही है, जिसमें पुरुष व महिला आरक्षी और ड्राइवर के पद शामिल हैं.

भर्ती के लिए मैदान तैयार

By

Published : Jul 16, 2019, 4:44 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद भर्ती के लिए जिले के पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जाएगी. ये ग्राउंड टेस्ट 16 से 19 जुलाई तक अब पुलिस लाइन मैदान दोसड़का में चलेगा. अभ्यर्थी अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा की जानकारी प्रदेश पुलिस की वेबसाइट से ले सकते हैं.

बता दें कि जिले में कुल 88 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती की जा रही है, जिसमें पुरुष व महिला आरक्षी और ड्राइवर के पद शामिल हैं. अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों को सुबह 5 से शाम 6 बजे तक पुलिस आरक्षी भर्ती की शारीरिक परीक्षा में भाग ले सकते हैं. भर्ती से पहले अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत नंबर पर संदेश और पंजीकृत ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजा दिया गया है.

वीडियो

ये भी पढे़ं-11वीं और 12वीं के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा सर्व शिक्षा अभियान, ऑनलाइन होगा टेस्ट

ग्राउंड टेस्ट के लिए जिला के अभ्यर्थियों को तहसील वाइज बुलाया जा रहा है. मंगलवार को कुल 500 अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट में हिस्सा लेंगे. बता दें कि सोमवार को एसपी हमीरपुर ने ग्राउंड का मुआयना कर व्यवस्था को जांचा.

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि ग्राउंड टेस्ट की तैयारियां पूरी कर दी गई है. जिला पुलिस हमीरपुर के पास कुल 88 पदों के लिए 5500 के करीब अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं.

ये भी पढे़ं-SSA ने छात्रों के लिए तैयार किया वेब पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी वोकेशनल कोर्सेज से जुड़ी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details