हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद भर्ती के लिए जिले के पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जाएगी. ये ग्राउंड टेस्ट 16 से 19 जुलाई तक अब पुलिस लाइन मैदान दोसड़का में चलेगा. अभ्यर्थी अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा की जानकारी प्रदेश पुलिस की वेबसाइट से ले सकते हैं.
बता दें कि जिले में कुल 88 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती की जा रही है, जिसमें पुरुष व महिला आरक्षी और ड्राइवर के पद शामिल हैं. अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों को सुबह 5 से शाम 6 बजे तक पुलिस आरक्षी भर्ती की शारीरिक परीक्षा में भाग ले सकते हैं. भर्ती से पहले अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत नंबर पर संदेश और पंजीकृत ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजा दिया गया है.
ये भी पढे़ं-11वीं और 12वीं के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा सर्व शिक्षा अभियान, ऑनलाइन होगा टेस्ट