हमीरपुर: कोरोना संकट के बीच हमीरपुर जिला में अब खेल गतिविधियां शुरू हो गई हैं. लॉकडाउन के दौरान खेल गतिविधियां बंद होने के कारण हॉस्टल, कॉलेज भी बंद हो गए थे, लेकिन अब सरकारी आदेश जारी होने के बाद फिर से खोल दिए गए हैं. जिसके बाद अब खिलाड़ी मैदानों में नजर आ रहे हैं. जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर ने भी खेल गतिविधियां शुरू कर दी हैं.
लॉकडाउन में खिलाड़ी रहे परेशान
लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. खिलाड़ी संजीव का कहना है कि लॉकडाउन में घर में उन्हें प्रैक्टिस करने में दिक्कतें उठानी पड़ती थी, लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य होने लगी हैं. उन्होंने एक बार फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हालांकि अब प्रैक्टिस के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ रही है.
वहीं, खिलाड़ी जितेंद्र कहते हैं फिलहाल उनकी प्रैक्टिस अच्छी चल रही है लेकिन लॉकडाउन के दौरान बहुत दिक्कतें पेश आईं. पिछले समय को रिकवर करने के लिए अब वह दोगुनी मेहनत कर रहे हैं. जितेंद्र का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सेहत का अच्छे से ख्याल रखा लेकिन प्रैक्टिस जैसी होनी चाहिए थी वैसी नहीं हो पाई.
सौरव और सागर की परेशानी संजीव और जितेंद्र से अलग नहीं है या फिर यह कह सकते हैं कि इन खिलाड़ियों की तरह अन्य खिलाड़ियों को भी कोरोना काल में घर पर बैठकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के चलते खिलाड़ी घर पर प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे. अब जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं सामने है तो खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी दिन-रात प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि खिताब अपने नाम कर सकें.
लंबे अंतराल के बाद खिलाड़ियों से मैदान गुलजार