सुजानपुर:कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन ने लोगों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने का काम किया है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर पर ही रहना पड़ा. ऐसे में लोगों ने घर पर खाली बैठे कुछ ऐसी चीजें बनाकर पेश की है, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह रहा है. कुछ ऐसा ही फिजिक्स लेक्चरर विपिन माहिल ने कर दिखाया है.
विपिन माहिल ने अपनी अंदर छिपी हुई प्रतिभा को रंगों से बयान करते हुए उतारा है. उन्होंने लॉकडाउन में घर में इतनी शानदार पेटिंग तैयार कर दी, जिन्हें देख लोग दंग रह रहे है.
लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर अपने घरों को जाने के लिए सड़कों पर उतरे और पैदल ही हजारों किलोमीटर का रास्ता तय किया. विपिन माहिल ने मजदूरों की उस दशा को भी अपनी पेंटिंग में दिखाया है. इसके अलावा विपिन ने सुंदर नजारों और लोगों की पेंटिंग भी बनाई है.
विपिन माहिल की पत्नी अंजना का कहना है कि उन्होंने अपनी पेंटिंग बनाने की बात कही. इस पर उन्होंने लॉकडाउन के दौरान समय मिलने पर उनकी भी पेंटिंग बनाई है. पहले पेंटिंग के लिए समय नहीं मिल पाता था, लेकिन लॉकडाउन में उन्हें काफी समय मिला.
इस दौरान उन्होंने कुछ पेंटिंग लॉकडाउन में स्थिति को लेकर भी तैयार की है. साथ ही कुछ पेटिंग पुरानी संस्कृति को लेकर बनाई है. विपिन माहिल का कहना है कि पेटिंग बनाने के लिए शौक मन में था. इसलिए लॉकडाउन के दौरान अपने शौक को पूरा किया है और इसे आगे भी जारी रखेंगे.