हमीरपुर:धनेड़ में सार्वजनिक रास्ता बंद होने की शिकायत को लेकर स्थानीय ग्रामीण शनिवार को डीसी हमीरपुर के कार्यालय में पहुंचे. यहां पर ग्रामीणों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी की अगुआई में डीसी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
लोगों का कहना है कि दशकों से इस रास्ते का इस्तेमाल स्थानीय लोग कर रहे हैं. रास्ते को पक्का भी किया गया है. बावजूद इसके रास्ते को बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को दिक्कत पेश आ रही है. लोगों ने डीसी से समस्या के समाधान की मांग उठाई है.
रास्ता को बहाल करने की मांग
जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि डीसी हमीरपुर से रास्ते को बहाल करने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि पुलिस को इस बारे में शिकायत दी गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि इस समस्या के कारण गांव के दर्जनों परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.