हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 7 में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कैंप का आयोजन किया गया, लेकिन वैक्सीनेशन करवाने आए हुए लोग अचानक भड़क गए. जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी लगी कि अब उन्हें 84 दिन बाद वैक्सीन लगेगी, तो इस बात पर स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जताई.
वैक्सीन न लगने पर भड़के स्थानीय लोग
दरअसल वैक्सीनेशन कैंप में उन लोगों को भी बुलाया गया था. जिनकी पहली डोज को लगवाए हुए 42 दिन हो चुके थे, लेकिन अब सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार वैक्सीन की बाद दूसरी डोज 84 दिनों के बाद दी जाएगी. इस बात पर वैक्सीनेशन के लिए आए हुए स्थानीय लोग भड़क उठे.
वैक्सीनेशन पर उठे सवाल
स्थानीय निवासी अजय शर्मा ने कहा कि वह कैंप में वैक्सीन लगवाने आए थे, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया और बोला गया कि उन्हें 84 दिनों बाद वैक्सीन लगेगी. उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि शुरुआत में सरकार द्वारा 28 दिन के अंदर वैक्सीन लगवाने के लिए बोला जा रहा था. उसके बाद इसकी अवधि 42 दिन की गई और अब 84 दिन ऐसे में अब यह बात समझ से परे है कि वैक्सीन किस तरह से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगी.
ऑनलाइन पोर्टल पर रूका रजिस्ट्रेशन
वहीं पार्षद विनय कुमार का कहना है कि शनिवार को वार्ड नं 7 में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया और इस संदर्भ में लोगों को भी मैसेज के माध्यम से सूचित किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब वैक्सीनेशन की दोनों खुराकों के बीच 84 दिन का अंतराल कर दिया गया है, जिसके बाद वैक्सीन लगवाने आए लोगों की ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाई
सरकार के पास वैक्सीन की कमी
सरकार के नए निर्देशों के अनुसार वैक्सीन के अंतराल को 84 दिन कर दिया है. ऐसे में लोगों द्वारा आरोप लगाए जा रहे है कि सरकार के पास वैक्सीन की कमी है और इस कमी की वजह से सरकार लगातार वैक्सीन की दोनों खुराकों में अंतराल बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें:कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक! एक महीने की मासूम बच्ची की मौत