हमीरपुर: अनलॉक में जहां दालों और हरी सब्जियों का दाम आसमान छूने लगा हैं. वहीं, दूसरी ओर दुकानदारों को खरीदार न मिलने से हर रोज हजारों का नुकसान झेलना पड़ा रहा है. सब्जियों का दाम अचानक बढ़ने से रसोई भी महंगाई की शिकार हो चुकी है. इसके कारण लोगों को घर चलाने में भी मुश्किलें आ रही है.
हमीरपुर की किराने और सब्जी मंडी में काम करने वाले छोटे दुकानदारों की मानें तो पिछले कई दिनों से लगातार दालों और सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके चलते दालों और सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. दूसरे राज्य में सब्जी का उत्पादन कम होने से भी इनके दाम बढ़ते जा रहे है. दाल चना, काला चना, अरहर और धोया उड़द जैसी दालें महंगी हुई हैं.
लॉकडाउन में दाल और सब्जियों की पैदावार इस बार भारी मात्रा में प्रभावित हुई है, जिस वजह से देश में इसकी सप्लाई पर काफी असर पड़ा है.
हमीरपुर जिला में हालात ऐसे हैं कि टमाटर, प्याज, आलू, मटर और उड़द और चने की दालें मध्यम वर्गीय परिवारों की पहुंच से दूर होने लगा है. गोभी 80, टमाटर 60, प्याज आलू 50 और मटर 150 रुपए तक बिक रहे हैं. लॉकडाउन में सब्जियों के दाम कम थे जिस वजह से लोगों ने खूब सब्जी खाई. वहीं, अब इनके दाम में बढ़ोतरी होना लोगों को परेशान कर रही हैं.
वहीं, कोरोना वायरस के चलते लोग अपने गांव भी लौट गए हैं. ऐसे में भी दालों और सब्जियों की डिमांड में भी भारी कमी देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर इनके दामों में बढ़ोतरी से भी इनका कारोबार करने वालों पर असर पड़ रहा है. दुकानदारों की मानें तो सप्लाई में इतनी कमी नहीं है, लेकिन बाजार में डिमांड नहीं है. वहीं, अब दाम भी बढ़ गए हैं, जिससे परेशानी हो रही है.