हमीरपुर: उतरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर को जाने वाली सड़क पर बरसात में किश्तियां चलाने की नौबत आ गई है. चकमोह शास्त्री नगर बाजार में जरा सी बारिश के बाद सड़क के बीचों बीच एक फुट गहरा व करीब 30 मीटर लंबा तालाब बना हुआ है. इस स्थान पर विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय चकमोह व आम लोगों के आवास और दुकानें भी हैं.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी की निकासी बाधित होने से ये समस्या पेश आ रही हैं. अपनी भूमि पर लोग अब पानी लेने को बिल्कुल तैयार नहीं हैं, जबकि पहले ये पानी खाली जगह पर अपना रास्ता बनाकर निकल जाता था. सड़क के दोनों ओर निर्माण होने के बाद पानी की निकासी नालियां पूरी तरह से बाधित हो चुकी हैं, जिसका खामियाजा वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
सबसे ज्यादा खराब हालत दोपहिया वाहन चालकों की हैं. इसके अलावा तालाब के पास दुकानदारी करने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर बरसात के मौसम में ऐसे ही पानी की निकासी बाधित रही तो गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है. आम दिनों में दियोटसिद्ध मंदिर को रोजाना सैकड़ों वाहन इसी सड़क से गुजरते हैं. जानकारी के मुताबिक प्रशासन व विभागीय अधिकारी इस मामले को सुलझाने में अपनी असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं.