भोरंज/हमीरपुर: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने के बाद से ही क्षेत्र के लाखों लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं बंद हो गई हैं. कोविड आइसोलेशन सेंटर बनने से यहां ओपीडी को बंद कर दिया गया है. जिससे हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिलों के लगभग चार लाख लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम हो गए हैं.
राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को कोविड सेंटर बनाए जाने से सबसे ज्यादा क्षेत्र के उन गरीब लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा, जिनको यहां निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही थीं. क्षेत्र की प्रभावित जनता लगातार इस अस्पताल को आम लोगों के लिए खोलने की सरकार से मांग कर रही है.
वहीं, लोगों को होने वाली असुविधाओं को ध्यान में भोरंज की पंचायत बडैहर, लुदर महादेव, धमरोल, भलवाणी, पपलाह, भुक्कड़, बाह्नवी, कक्कड़, गरसाहड़, जाहू, मुंडखर व जिला परिषद अंकुश सैणी ने राधा स्वामी अस्पताल में आम जनता के लिए ओपीडी को सुचारू रूप से खोलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है.