हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर: रैंडम सैंपल ले रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम से दुर्व्यवहार कर रहे लोग - सिविल अस्पताल बड़सर

अब स्वास्थ्य कर्मचारियों को संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल्स लेने में भी परेशानियां आ रही हैं. लोग स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों से अभद्रता पर उतर आए हैं. कई जगहों से पत्थरबाजी तक की नौबत आने की रिपोर्ट्स मिल रही है.

Civil Hospital Badsar
सिविल अस्पताल बड़सर

By

Published : Sep 30, 2020, 6:14 PM IST

बड़सर: देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके बावजूद लोगों के व्यवहार में उल्टा बदलाव आता जा रहा है. लोग अब एहतियात बरतने के बजाय ज्यादा लापरवाह हो रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करना अब आम बात हो गई है.

वहीं, अब स्वास्थ्य कर्मचारियों को संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल्स लेने में भी परेशानियां आ रही हैं. लोग स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों से अभद्रता पर उतर आए हैं. कई जगहों से पत्थरबाजी तक की नौबत आने की रिपोर्ट्स मिल रही है.

बीएमओ बड़सर डॉ. नरेश शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भीषण गर्मी में पीपी किट पहन कर सैंपल्स लेने के लिए जाते हैं, लेकिन कुछ लोग बदतमीजी पर उतर रहे हैं. विभाग द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी.

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव गांव घूमकर सैंपल्स उठा रही हैं, लेकिन कई जगह उनके साथ बदतमीजी की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ कई जगह लोग पत्थर बाजी पर उतारू हो गए. इन सब बातों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सकते और दहशत में आ गए हैं और पुलिस कार्रवाई का मन बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बाल विज्ञान सम्मेलन में आवेदन की तिथि बड़ी, अब 3 अक्टूबर तक छात्र कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details