हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में इस कारण टली डॉक्टर्स की स्ट्राइक, अस्पताल में काले बिल्ले लगाकर चिकित्सकों ने दी सेवाएं - medical college hamirpur

बुधवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक टल गई. हालांकि, डॉक्टरों ने ओपीडी में दिनभर काले बिल्ले लगाकर सेवाएं दी.

काले बिल्ले लगाकर सेवाएं देते डॉक्टर

By

Published : Jun 19, 2019, 9:02 PM IST

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन को सूचना न दिए जाने के कारण प्रदेश व्यापी डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में बुधवार को टल गई. हालांकि, डॉक्टरों ने ओपीडी में बैठकर दिनभर काले बिल्ले लगाकर सेवाएं दी.

बता दें कि मंगलवार को हिमाचल डॉक्टर एसोसिएशन ने प्रदेश व्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. इसके बाद हमीरपुर में भी पेन डाउन स्ट्राइक 9:30 बजे से 11:30 बजे तक प्रस्तावित थी, लेकिन डॉक्टर एसोसिएशन की तरफ से इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं दी गई. जिस वजह से पेन डाउन स्ट्राइक को टाल दिया गया.

वीडियो

हमीरपुर डॉक्टर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर अभिषेक ठाकुर ने कहा कि बुधवार को पेन डाउन स्ट्राइक प्रस्तावित थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की कोई एसोसिएशन नहीं है. सभी डॉक्टरों ने सलाह मशवरा करके बुधवार को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को पेन डाउन स्ट्राइक के बारे में सूचना देने का निर्णय लिया है. गुरुवार को पेन डाउन स्ट्राइक 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगी.

ये है मामला
बता दें कि घुमारवीं के बीएमओ के निलंबन और मंडी के थाची में महिला डॉक्टर के साथ पेश आई घटना के बाद चिकित्सक वर्ग में रोष व्याप्त है. डॉक्टरों द्वारा 24 घंटे में इन सभी मामलों में कार्रवाई करने की मांग सरकार से उठाई जा रही है.

वहीं, गुरुवार को हमीरपुर में डॉक्टर्स 9:30 से 11:30 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे. जिस कारण अस्पताल में इलाज की उम्मीद में पहुंचने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details