हमीरपुर:जिला के सरकारी स्कूलों में छात्र कम संख्या में स्कूलों का रुख कर रहे हैं. वहीं, केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में छात्रों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां पर कोरोना संकटकाल में अब शत प्रतिशत छात्र स्कूल पहुंचने लगे हैं. केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में 90 फीसदी से अधिक छात्र रोजाना स्कूल पहुंच रहे हैं.
केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुनील चौहान ने कहा कि 150 से अधिक बच्चे शुक्रवार को स्कूल पहुंचे हैं. लगातार बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अभिभावक धीरे-धीरे बच्चों को स्कूल भेजने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है.