हमीरपुर: भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत डाडू में अश्लील वीडियो मामले में पंचायत प्रधान की पत्नी और प्रधान के समर्थकों ने गवाही देने जा रहे लोगों को पंचायत घर तक पहुंचने से रोक दिया. मामले की सूचना मिलते ही भोरंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया.
बता दें कि अश्लील वीडियो मामले में पंचायत प्रधान की पत्नी और तीन अन्य समर्थकों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जिलाधीश और एक जांच टीम डीपीओ की अध्यक्षता में डाडू पंचायत में भेजी गई, लेकिन प्रधान के परिवार के सदस्य व समर्थकों ने उन्हें जाने से रोका कर गाली-गलौच की और धमकी दी.