हमीरपुर/भोरंज: हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज की 39 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में होने वाले चुनावों के लिए 247 पोलिंग पार्टियों को उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने निर्वाचन सामग्री सहित अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है. भोरंज ब्लाक की पंचायतों के लिए 247 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. प्रत्येक चरण में 85, 83, 79 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.
247 मतदान केंद्रों में से 21 संवेदनशील 9 अति-संवेदनशील घोषित
भोरंज ब्लॉक के 247 मतदान केंद्रों में से 21 संवेदनशील और 9 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं. तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पुलिस के जवान और होमगार्ड के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं.
65391 मतदाता करेंगे मतदान
भोरंज ब्लाक में 39 ग्राम पंचायतें हैं, जिसमें 17, 19 व 21 जनवरी को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में इस बार 65391 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें से 31555 पुरूष व 33836 महिलाएं मतदाता शामिल हैं. पहले चरण में 13 पंचायतों के चुनाव 17 जनवरी को होगें. जिनमें जाहू, मुंडखर, मन्वी, टिककर डिडवीं, ताल, साहनवीं, महल, ककड़, अमरोह पपलाह, अघ्घार, पंडवी, पट्टा पंचायत शामिल है.
दूसरे चरण में 13 पंचायतों के चुनाव