हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ हमीरपुर में मैराथन दौड़ का आयोजन, लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान

हमीरपुर में नशे के खिलाफ मैराथन दौर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई कॉलज और स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशे जैसी बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए एकजुट प्रयास का संदेश प्रसारित करना है.

By

Published : Jun 26, 2019, 9:31 AM IST

नशे के खिलाफ मुहिम को लेकर बैठक

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में आज नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. उपायुक्त हरिकेश मीणा पक्का भरोह से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के परिसर में यह संपन्न होगी. इस दौरान धावक लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

मैराथन दौर में निजी तथा राजकीय स्कूल, कॉलेज तथा आईटीआई के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं के माध्यम से समाज में नशे से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं व हानियों के प्रति जागरूक रहने तथा नशे जैसी बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए एकजुट प्रयास का संदेश प्रसारित करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details