हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर में आज नशे के खिलाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. उपायुक्त हरिकेश मीणा पक्का भरोह से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के परिसर में यह संपन्न होगी. इस दौरान धावक लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
नशे के खिलाफ हमीरपुर में मैराथन दौड़ का आयोजन, लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान - नशे के खिलाफ मुहिम
हमीरपुर में नशे के खिलाफ मैराथन दौर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई कॉलज और स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशे जैसी बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए एकजुट प्रयास का संदेश प्रसारित करना है.
नशे के खिलाफ मुहिम को लेकर बैठक
मैराथन दौर में निजी तथा राजकीय स्कूल, कॉलेज तथा आईटीआई के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं के माध्यम से समाज में नशे से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं व हानियों के प्रति जागरूक रहने तथा नशे जैसी बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए एकजुट प्रयास का संदेश प्रसारित करना है.