हमीरपुर:लंबलू क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को युवा क्लब डुगली के बैनर तले ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया गया. शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि सुरेश कुमार शास्त्री ने शिरकत की. उपस्थित आयोजकों ने मुख्य अतिथि सुरेश कुमार शास्त्री का जारदार स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया गया.
नशे को खत्म करने में भी मददगार टूर्नामेंट
मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर टूर्नामेंट को शुरू किया. इस दौरान उन्होंने मैच का आनंद भी लिया और मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने खूब तालियां बटोरी. मुख्य अतिथि सुरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खेलों को बढ़ावा मिलता है. समाज में नशे को खत्म करने में भी यह आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं.
विजेता टीम व रनर अप टीम को मिलेगा इनाम
मुख्य अतिथि सुरेश कुमार शास्त्री ने आयोजन के लिए स्थानीय युवाओं को बधाई दी. मुख्य अतिथि मे आयोजन कर्ताओं को 5100 रुपये सहयोग राशि प्रदान की. युवा क्लब डुगली के प्रधान केशव शर्मा ने बताया कि 15 दिन चलने वाले इस खेल टूर्नामेंट के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 7100 रु, रनर अप टीम को 5100 प्रदान किया जाएगा और मैन ऑफ द मैच और सीरीज मेडल भी दिए जाएंगे.