हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के चलते डॉ. राधाकृष्णा मेडिकल कॉलेज सहित सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई है. हालांकि इस दौरान अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. सोशल डिस्टैंसिंग के नियम का पालन करने के लिए यह सेवाएं बंद की गई है.
मुख्या चिकित्सा अधिकारी अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सभी अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई है. अर्चना सोनी ने बताया कि ऐसा कदम मरीजों की संख्या को देखते हुए उठाया गया है. सभी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं.