भोरंज/हमीरपुर:भोरंज उपमंडल में कोरोना महामारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार देर रात भोरंज में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव आया ये व्यक्ति सोनीपत से अपने घर आया था और होम क्वारंटाइन में था. बहरहाल, व्यक्ति को जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा है.
मिली जानकारी के अनुसार भोरंज के डवरेड़ा डुगली का ये व्यक्ति सोनीपत से 11 जुलाई को अपने भाई के साथ निजी गाड़ी में आया था और होम क्वारंटाइन था. इसी बीच कोरोना से संबंधित उसके टेस्ट लिए गए, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि इन मामलों को मिलाकर जिला में कोरोना संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 288 हो चुके हैं. वहीं, 273 लोगों ने जिला में कोरोना को मात दे दी है. जिला में इस समय 15 एक्टिव केस हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोरोना पीड़ित मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है और उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टाफ पीड़ित परिवार वालों से लगातार बात कर रहा है, ताकि मरीजों के परिजन ना घबराएं.
बता दें कि देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. विश्वभर में कोरोना से पीड़ित देशों में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश के जिला कांगड़ा में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके चलते सरकार की ओर से लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.
प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,834 पहुंच चुका है, जिनमें से 1,136 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 698 मामले अभी भी एक्टिव हैं. वहीं, 15 लोग प्रदेश से बाहर जा चुके हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर में गले लगने से इनकार करने पर दुकानदार की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस