हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NSUI ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

गैर हिमाचली को प्रदेश में रोजगार देने के मामले में NSUI ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नएसयूआई ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Aug 3, 2019, 4:58 PM IST

हमीरपुर: गैर हिमाचली लोगों को हिमाचल में रोजगार देने पर कांग्रेस के बाद अब एनएसयूआई ने भी प्रदेश सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है. शनिवार को एनएसयूआई की हमीरपुर इकाई ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. छात्र संघ ने प्रदेश सरकार से गैर हिमाचली लोगों को प्रदेश में नौकरी देने के फैसले को वापस लेने की मांग उठाई है.

वीडियो

छात्र नेताओं ने कहा है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि धारा 118 में छूट देकर हिमाचल की भूमि का सौदा किया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.

छात्र संघ का कहना है कि यदि धारा 118 में छूट दी गई तो प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के पुतले जलाने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा. बता दें कि हमीरपुर महाविद्यालय के गेट पर एनएसयूआई इकाई हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष टोनी ठाकुर की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़े: पीएम मोदी के सपने को साकार करने चला नाहन, जल संरक्षण की दिशा में 2 महीने में होंगे ये काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details