भोरंज/हमीरपुर:भोरंज विधानसभा के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल अवाह देवी बाजार में पार्किंग का न होना अव्यवस्था का शिकार बना हुआ है. पार्किंग व्यवस्था ना होने से बाजार में दिन प्रतिदिन वाहनों का अंबार बनता जा रहा है. बस स्टैंड से लेकर टीहरा चौक सरकाघाट मार्ग में आए दिन छोटे-बड़े वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़े रहते हैं.
गत वर्षों से बाजार से गुजरा एनएच -70 मार्ग खुला हो चुका है, लेकिन वाहनों की बढ़ती आवाजाही से बड़ी बाधा बन रही है. त्योहारी सीजन में तो शहर की हालत और भी खराब हो जाती है. बस स्टैंड से लेकर पोस्ट ऑफिस बाईपास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया राज्य सहकारी बैंक के होटल के आमने सामने सड़क के दोनों और वाहन खड़े रहते हैं. जिस कारण वाहनों को क्रॉसिंग नहीं हो पाती और सुबह शाम जाम लग जाता है.
यही नहीं जाम लगने से लोग जरूरी कार्यों के लिए लेट हो तो होते ही हैं साथ ही जाम में फंसे वाहन चालक जाम का गुस्सा एक दूसरे पर निकालते हैं और एक-दूसरे से उलझ भी जाते हैं. बता दें कि व्यापारी कस्बा होने के कारण यहां पर आसपास के कस्बों में भी लोगों का आना जाना होता है. जिला हमीरपुर और मंडी जिले के मध्य स्थित है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों के वाहन भी यहां वहां खड़े रहते हैं.