हमीरपुर: रबड़ डॉल के नाम से मशहूर हमीरपुर की निधि डोगरा ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. योग के क्षेत्र में 12 वर्ष की उम्र में इस बेटी ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है.
रबड़ डॉल निधि डोगरा की एक और उपलब्धि, योग में बनी हिमाचल की ब्रांड एंबेसडर - रबड़ डॉल
निधि डोगरा ने एक बार फिर जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है. योग के क्षेत्र में 12 वर्ष की उम्र में इस बेटी ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है. निधि डोगरा को एबीबाईएम योग वर्ल्ड बुक के सीईओ राकेश भारद्वाज ने योग का प्रचार प्रसार करने के लिए हिमाचल प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इससे पहले भी निधि डोगरा योग में चार विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं. तीन विश्व कीर्तिमान योग वर्ल्ड बुक में भी दर्ज हैं
जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी में पढ़ाई कर रही निधि डोगरा को एबीबाईएम योग वर्ल्ड बुक के सीईओ राकेश भारद्वाज ने योग का प्रचार प्रसार करने के लिए हिमाचल प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इससे पहले भी निधि डोगरा योग में चार विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं. तीन विश्व कीर्तिमान योग वर्ल्ड बुक में भी दर्ज हैं. कठिन से कठिन योगा अभ्यास करने वाली निधि डोगरा को रबड़ डॉल के नाम से भी जाना जाता है.
पिता से से सिखा योग
गौरतलब है कि निधि आठवीं कक्षा की छात्रा हैं. योग की शिक्षा निधि डोगरा कहीं बाहर से नहीं बल्कि अपने पिता शशि कुमार से प्राप्त कर रही हैं. शशि कुमार चौरी स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वहीं अब निधि डोगरा को हिमाचल प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा पर परिजनों में खुशी का माहौल है.चौरी स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने इस उपलब्धि के लिए निधि डोगरा को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें-जंग का मैदान बना ऊना का टाहलीवाल चौक, जमकर चले लात मुक्के