हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हंगामे के बीच हुआ NPS महासंघ अध्यक्ष का चुनाव, नरेश ठाकुर के नाम पर बनी सहमति

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के हमीरपुर में आयोजित चुनाव में रविवार को खूब हंगामा हुआ. देर शाम तक प्रधान पद के लिए सहमति न बनने पर बाल स्कूल हमीरपुर में खूब बवाल मचा. आखिरकार निवर्तमान अध्यक्ष नरेश ठाकुर को ही फिर से महासंघ का अध्यक्ष चुना गया.

Naresh Thakur
नरेश ठाकुर

By

Published : Dec 1, 2019, 9:09 PM IST

हमीरपुर: न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के हमीरपुर में आयोजित चुनाव में रविवार को खूब हंगामा हुआ. देर शाम तक प्रधान पद के लिए सहमति न बनने पर बाल स्कूल हमीरपुर में खूब बवाल मचा. आखिरकार निवर्तमान अध्यक्ष नरेश ठाकुर को ही फिर से महासंघ का अध्यक्ष चुना गया. भारी हंगामे और तर्क- वितर्क के बाद आखिरकार देर शाम न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हो गया है.

चुनाव के दौरान पहले तो सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर कसरत होती रही, लेकिन बाद में दो गुटों में सहमति न बनने पर प्रधान पद के लिए मंडी से प्रदीप ठाकुर और सोलन से श्यामलाल मैदान में उतरे. वोटिंग शुरू होने के दौरान बीच में ही श्यामलाल चुनाव छोड़कर अपने समर्थकों के साथ बाहर चले गए. इस दौरान खूब हंगामा भी हुआ.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रत्याशी के चुनाव छोड़कर जाने तक कुल 88 मत पड़े थे, जिसमें से 81 मत प्रदीप ठाकुर को और सात मत श्यामलाल को मिले थे. इस बीच चुनाव का परिणाम घोषित होने वाला था, लेकिन प्रदीप ठाकुर के समर्थकों और मंडी के कर्मचारियों ने सर्व सहमति से ही एक बार फिर कार्यकारिणी के गठन की मांग उठाते हुए कुछ समय मांगा.

वर्तमान अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने हस्तक्षेप करते हुए इस बीच चुनाव छोड़कर बाहर निकले श्यामलाल को मना कर वापस लाने की बात कही, लेकिन कर्मचारियों में इस बात को लेकर सहमति नहीं बनी. देरी के कारण कर्मचारियों ने तुरंत परिणाम घोषित करने की मांग उठाई. इसी बीच एक महिला कर्मचारी ने निवर्तमान अध्यक्ष नरेश ठाकुर को ही माला पहनाकर नए अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी कर्मचारियों ने अपनी सहमती जाहिर की.जल्द ही अब नवनियुक्त अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details