हमीरपुर:हमीरपुर जिले में पिछले तीन विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार अधिक मतदान देखने को मिला है. 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार जिले में रिकॉर्ड मतदान देखने को मिला है. हमीरपुर जिले के लगभग 3 विधानसभा क्षेत्र में 1 से 3% तक औसतन मतदान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हमीरपुर जिले में सबसे अधिक मतदान नादौन में देखने को मिला है. यहां पर 73.80 % मतदाताओं ने मतदान किया है. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से आधिकारिक तौर पर अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया है कि पिछले विधानसभा 3 विधानसभा चुनावों की अपेक्षाकृत इस बार अधिक मतदान देखने को मिला है.
2017 में 71.18 प्रतिशत मतदानः2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में हमीरपुर जिले में 71.18 प्रतिशत मतदान हुा था. जिले की भोरंज(SC) सीट पर 68.07%, सुजानपुर सीट पर 72.66%, हमीरपुर सीट पर 68.90%, बड़सर सीट पर 71.17% और नादौन सीट पर 73.80% मतदान हुआ था.
2022 में 71.69 प्रतिशत मतदान:वहीं, हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में जिले में 74.94 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ है. जिले की भोरंज(SC) सीट पर 68.55%, सुजानपुर सीट पर 73.65%, हमीरपुर सीट पर 71.28%, बड़सर सीट पर 71.17% और नादौन सीट पर 73.68% मतदान हुआ था. (Hamirpur polling percentage).