हमीरपुर:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के मसले के बहाने हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक राजेंद्र राणा ने अनुराग ठाकुर पर सियासी निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषण में महज एक बयान दिया था, जबकि कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने दिल्ली में भड़काऊ भाषण भी दिए. इशारों-इशारों में राहुल गांधी के बहाने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि दिल्ली में भड़काऊ भाषण देने वालों पर कोई कर्रवाई नहीं हुई जबकि विपक्ष की आवाज राहुल गांधी के सवालों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
दरअसल देश सहित हिमाचल में भी कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने का कांग्रेस द्वारा विरोध जताया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को हमीरपुर के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में भारत जोड़ो यात्रा के कारण बेचैनी फैली हुई है. जिस वजह से मानहानि के इस मामले को फिर कोर्ट में शुरू किया गया और 1 सप्ताह के भीतर ही फैसला भी सामने आ गया.
राणा ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी संसद में आवाज उठा रहे थे उस आवाज को दबाने के लिए काम किया गया है और कोर्ट में हुए फैसले में तीस दिन का समय भी दिया गया है, लेकिन सरकार ने सदस्यता रद्द करने में जल्दबाजी दिखाई. उन्होंने कहा कि तानाशाही सरकार इस समय चल रही है और चुने हुए सांसद होने के नाते राहुल गांधी ने अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाए थे. मोदी सरकार भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से विचलित हो गई है.