हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजेंद्र राणा का अनुराग ठाकुर पर तंज, बोले- भड़काऊ भाषण देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं, धूमल भी देते थे अस्थिरता वाले बयान

शुक्रवार को हमीरपुर के सर्किट हाउस में सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को घेरा. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल के बहाने राणा का अनुराग पर निशाना.
राहुल के बहाने राणा का अनुराग पर निशाना.

By

Published : Mar 31, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 5:12 PM IST

हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा.

हमीरपुर:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के मसले के बहाने हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक राजेंद्र राणा ने अनुराग ठाकुर पर सियासी निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषण में महज एक बयान दिया था, जबकि कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने दिल्ली में भड़काऊ भाषण भी दिए. इशारों-इशारों में राहुल गांधी के बहाने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि दिल्ली में भड़काऊ भाषण देने वालों पर कोई कर्रवाई नहीं हुई जबकि विपक्ष की आवाज राहुल गांधी के सवालों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

दरअसल देश सहित हिमाचल में भी कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने का कांग्रेस द्वारा विरोध जताया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को हमीरपुर के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में भारत जोड़ो यात्रा के कारण बेचैनी फैली हुई है. जिस वजह से मानहानि के इस मामले को फिर कोर्ट में शुरू किया गया और 1 सप्ताह के भीतर ही फैसला भी सामने आ गया.

राणा ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी संसद में आवाज उठा रहे थे उस आवाज को दबाने के लिए काम किया गया है और कोर्ट में हुए फैसले में तीस दिन का समय भी दिया गया है, लेकिन सरकार ने सदस्यता रद्द करने में जल्दबाजी दिखाई. उन्होंने कहा कि तानाशाही सरकार इस समय चल रही है और चुने हुए सांसद होने के नाते राहुल गांधी ने अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाए थे. मोदी सरकार भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से विचलित हो गई है.

हर महीने धूमल साहब कांग्रेस सरकार गिरने का देते थे बयान- प्रदेश सरकार की अस्थिरता को लेकर आ रहे बयानों पर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि विपक्ष की आदत है इस तरह की बयानबाजी करने की. उन्होंने कहा कि जब 2012 में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब भी पूर्व सीएम धूमल के द्वारा हर महीने ऐसे बयान दिये जाते थे. 2012 में कांग्रेस के 36 विधायक थे जबकि इस बार 40 विधायक हैं. उस समय भी सफलतापूर्वक सरकार 5 साल तक चली थी और अब भी यह सरकार मजबूती के साथ 5 साल तक चलेगी. भाजपा नेताओं की इस तरह के बयान देकर जनता को गुमराह करने की पुरानी आदत है.

मंत्री पद पर बोले जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसको निभाएंगे-यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को पद मुक्त करने के फैसले पर राजेंद्र राणा ने कहा कि यदि पदाधिकारी ड्यूटी नहीं निभा रहे हैं तो पार्टी को कार्रवाई करने का अधिकार है. मंत्री पद पर राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की है. जनता की तरफ से जो जिम्मेवारी दी गई है उसको निभाने का वह प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी दी जाएगी. उसका बखूबी निर्वहन किया जाएगा.

मानव भारती मामले और पुलिस भर्ती पर भी विस में होगी चर्चा- राजेंद्र राणा ने कहा कि मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले और पुलिस भर्ती घोटाले को लेकर विधानसभा में नियम 62 के तहत चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस विषय पर चर्चा के लिए उन्होंने नोटिस दिया है.

ये भी पढ़ें:कार्यभार मुक्त किए गए हिमाचल युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अब रख सकते है अपना पक्ष, दस दिन का मिला मौका

Last Updated : Mar 31, 2023, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details