हमीरपुर: बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा में कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने पर विरोध जताया है. विधायक का आरोप है कि सरकार ने बिना सोचे-समझे अस्पताल को आइसोलेशन सेंटर में बदल दिया.
लखनपाल का कहना है कि इस अस्पताल में क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोग मुफ्त इलाज की सुविधाएं लेते हैं और सरकार के गलत निर्णय के चलते क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर बनने से स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर पड़ रहा है.
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सरकार से इस आइसोलेशन सेंटर को बंद करने की मांग की है. लखनपाल के अनुसार डॉक्टर भी इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बिना तैयारी के सरकार द्वारा लिया गया निर्णय क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:टिलेटर है कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार, हिमाचल प्रदेश है कितना तैयार
विधायक ने कोरोना संकट के दौरान ड्यूटी दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन डबल और बाहरी राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को वापस लाने के लिए भी विधायक ने आवाज उठाई है. विधायक ने प्रदेश सरकार को हर निर्णय की जानकारी जनप्रतिनिधियों से साझा करने की सलाह दी है.