हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में जान हथेली पर रखकर दीवार पर बैठते हैं छात्र, कभी भी हो सकता है हादसा

राजकीय महाविद्यालय और ब्वॉयज स्कूल के पास बने स्पोर्टस कांप्लेक्स में छात्र 50 से 60 फीट ऊंची दीवारों पर छात्र हादसे का इंतजार कर रहे हैं.ऐसा नहीं की कॉलेज प्रबंधन ने चेताया नहीं,लेकिन छात्र सुनने को तैयार नहीं है.यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Mistake can become the cause of an accident
राजकीय महाविद्यालय

By

Published : Mar 9, 2020, 11:28 AM IST

हमीरपुर:राजकीय महाविद्यालय और ब्वॉयज स्कूल हमीरपुर के पास बने स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में आजकल एक खास ट्रेंड देखने को मिल रहा है. यहां रोजाना छात्र-छात्राएं 50 से 60 फीट ऊंची दीवारों पर आए दिन नीचे की ओर पैर लटकाए बैठे हुए देखे जा सकते हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि यह छात्र दीवार के इतने किनारे पर बैठे होते हैं. हवा अगर तेज हो तो भी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता.

वीडियो

हमीरपुर कॉलेज की प्राचार्या अंजू बत्ता सहगल ने बताया कि इस बारे में छात्रों को बताया गया है. स्कूल प्रशासन या कॉलेज प्रशासन ने यदि छात्रों के इस लापरवाही वाले कदम को गंभीरता से नहीं लिया, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि स्कूल व कॉलेज प्रशासन समय-समय पर छात्रों को इस बारे में बता रहे हैं, लेकिन छात्र इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details