हमीरपुर:प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए इन दिनों सियासी गलियारों में कई नामों पर चर्चा हो रही है. इसमें एक नाम कांगड़ा की नेत्री का भी है. बात शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी की हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में एक नाम उनका भी निकल कर सामने आ रहा है.
शुक्रवार को सरवीन चौधरी हमीरपुर में विभिन्न विभागों और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेने पहुंची थी. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने अपने नाम के चर्चा के सवाल को हंस कर टाल दिया. सरवीन चौधरी चौधरी ने कहा कि नेताओं की चर्चाएं चलती रहती हैं और यह चर्चाएं चलती रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह एक मंत्री के रूप में खुश हैं.
शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि राजनीति से जुड़े लोगों की चर्चाएं होती रहनी चाहिए. इस विषय पर सोचने के लिए पार्टी में कई सीनियर नेता हैं और वही इस पर विचार करते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल, वह मंत्री हैं और वह इस चीज से खुश हैं. उन्होंने कहा कि चर्चा में तो कुछ भी चल सकता है.
आपको बता दें कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के बाद डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से बीजेपी प्रदेश में बिना अध्यक्ष के ही वर्चुअल रैलियां करने में भी जुटी हुई है. नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी हाईकमान मंथन कर रही है. नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही क्षेत्र को साधने का प्रयास भी इस बार बीजेपी संगठन कर सकता है. मंत्री सरवीन चौधरी कांगड़ा जिला से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में जिला में जारी सियासी घमासान को थामने के लिए उनके नाम पर भी चर्चा इन दिनों प्रदेश में चल रही हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना से राहत व बचाव के लिए CM जयराम को अवार्ड मिलना प्रदेश के लिए गौरव की बात: कमलेश कुमारी