हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में दो कारों की टक्कर, दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी के उड़े परखच्चे - two cars collision in Hamirpur

बुधवार सुबह हमीरपुर में दो कारों की टक्कर हो गई, इनमें से एक कार दूल्हा-दुल्हन की थी जो पगफेरे की रस्म के लिए जा रहे थे. दोनों कारें टक्कर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसे में दोनों कारों में बैठे करीब 6 लोगों को चोटें आई हैं.

Car accident in Hamirpur
हमीरपुर में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Apr 20, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 3:48 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के लदरौर में दो कारों की जोरदार टक्कर (Two cars collide in Hamirpur) हो गई, जिसमें दोनों कार में सवार 5 से 6 लोग घायल हो गए. इनमें से एक कार दूल्हा-दुल्हन की थी जो पगफेरे की रस्म के लिए (Car of the bride and groom crashed) जा रहे थे. ऊना नेरचौक सुपर हाईवे (Una Nerchowk Super Highway) पर लदरौर के नजदीक दूल्हा दुल्हन की कार एक अन्य कार से टकरा गई, हादसा दशमल चौक से 100 मीटर की दूरी पर बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुआ.

इस हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत दोनों कारों में सवार लोगों (Many injured including bride and groom) चोटें आई हैं. टक्कर के बा दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. खासकर दूल्हा-दुल्हन की कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार थी.

हमीरपुर में दो कारों की टक्कर

जानकारी के अनुसार जाहू से लदरौर की तरफ जा रही दूल्हे की गाड़ी दशमल चौक के नजदीक लदरौर की तरफ से आ रही गाड़ी से जा टकराई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लदरौर की तरफ से आ रही गाड़ी को एक स्कूल अध्यापक चला रहा था. जैसे ही उसने कार को लिंक रोड़ की तरफ घुमाया, तो दूसरी तरफ से आ रही दूल्हे की कार से टक्कर हो (two cars collision in Hamirpur) गई.

हादसे में घयाल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. जबकि दूसरी कार के चालक को भोटा अस्पताल के चिकित्सकों ने हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, एसएचओ भोरंज सुरम सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. मामले में पुलिस टीम छानबीन कर रही है. इस सड़क हादसे (Car accident in Hamirpur) में दोनों गाड़ियों में सवार लोगों को हल्की चोटें लगी हैं.

ये भी पढ़ें:70 लाख आबादी, 40 हजार किमी लंबी सड़कें और 19 लाख वाहन, गाड़ियों के बोझ तले कराह रहा हिमाचल

Last Updated : Apr 20, 2022, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details