हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नवंबर में पके सो 'खास' होय, सर्दियों में पक रहे इस बागवान के बगीचों में लगे आम

बागबान अमरनाथ लगातार 4 सालों से सर्दियों में आम पैदा कर रहे है. सर्दियों में आम की पैदावार लेने वाले बागवान की इलाके में खूब चर्चा हो रही है, लेकिन यह पहली बार नहीं हुआ है कि सर्दियों में यहां पर आम पैदा हुआ हो.

कौहिं गांव के इस बागबान ने दिखाया कारनामा, नवंबर माह में पकाया आम

By

Published : Nov 2, 2019, 2:40 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 5:27 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर की बफड़ी पंचायत के कौहिं गांव में एक बागबान ने अपनी मेहनत के बल पर असंभव को संभव कर दिखाया है. कौहिं गाव के बागवन अमरनाथ ने नवंबर माह की सर्दी में भी आम के फलों को पकाने का तरीका खोज लिया है.

बता दें कि आम की फसल गर्मियों में होती है, लेकिन सर्दियों में आम की पैदावार लेने वाले बागवान की इलाके में खूब चर्चा हो रही है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सर्दियों में यहां पर आम पैदा हुआ हो. बागबान अमरनाथ लगातार 4 सालों से सर्दियों में आम पैदा कर इसे गांव वालों और रिश्तेदारों में बांटते हैं.

वीडियो.

4 साल से आम के पेड़ पर सर्दियों में पैदावार तो हो रही थी, लेकिन फल पक नहीं रहा था. इस बार पेड़ पर लगे हुए आम पकना शुरू हो गए हैं.

अमरनाथ का कहना है कि जब उन्होंने हमीरपुर ब्लॉक से यह पौधा लाया था तो इसमें कुछ साल तक कोई पैदावार नहीं हुई. तब उन्होंने सोचा शायद पौधा खराब हो गया होगा, लेकिन कुछ समय के बाद ही जून महीने में इसमें फूल लगने लगे, और सर्दियों में पैदावार होने लगी.

Last Updated : Nov 2, 2019, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details