हमीरपुर:हमीरपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार बेमौसमी बारिश के चलते किसानों और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया है और गेहूं की फसल बर्बाद होने के कगार पर हैं. कुछ दिन पहले पीला रतुआ की मार झेल रहे किसानों की बेमौसमी बारिश ने कमर ही तोड दी हैं. जिला के कुछ स्थानों में ओलावृष्टि भी हुई है. इससे आडू, आम, नींबू और सरसों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. जिला के बडसर, भोरंज, नादौन, सुजानपुर, हमीरपुर में दिन-रात भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है.
किसानों का कहना है कि फसलों पर कुछ दिन पहले ओलावृष्टि होने से फसल काफी हद तक खराब हो गई थी,लेकिन उसके बाद भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसके चलते बची हुई फसल भी खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी है. किसानों ने सरकार से फसल खराब होने के चलते मुआवजे की मांग की हैं.