हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कब जागेगी सरकार! सड़कें बदहाल-मरीज बेहाल, 15 KM तक खाट पर उठाकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल - लिंक रोड बंद

बिलासपुर के स्वारघाट में लोगों ने लिंक रोड बंद होने के कारण एक मरीज को 15 किलोमीटर तक खाट पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया. वहीं एनएच पर जाम के चलते पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

15 KM तक खाट पर उठाकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Aug 26, 2019, 7:59 PM IST

बिलासपुर: पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने प्रदेश में भारी तबाही मचाई थी. बारिश के कारण प्रदेशभर में अभी बी कई सड़कें बंद हैं. सड़कें न खुल पाने के कारण ग्रामीण इलाकों के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

वीडियो

एक ऐसी ही तस्वीर जिला बिलासपुर के स्वारघाट में देखने को मिली. जब री पंचायत के लोगों ने लिंक रोड बंद होने के कारण एक मरीज को 15 किलोमीटर तक खाट पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया. कई नेशनल हाईवे पर अभी भी जाम की स्थिती बनी हुई है.

बिलासपुर जिले मे भारी बारिश के कारण संपर्क मार्गों के साथ-साथ चण्डीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-205 पर बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड के चलते अभी भी जाम की स्थिती बनी हुई हैं. गौर हो कि भारी बारिश के चलते एनएच-205 पर 35 जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ था. प्रशासन व पीडब्लूडी विभाग की टीमें मिलकर लगातार हाईवे को बहाल करने में जुटे हुए हैं. वहीं, एनएच पर जाम के चलते पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा के बाहर युकां का हल्ला बोल! बैरिगेट तोड़कर सदन में घुसने की कोशिश

बात अगर स्वारघाट से लगते स्वारघाट से लगते ग्रामीण इलाकों की करें तो लैंडस्लाइड के चलते लिंक रोड सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है. लोग प्रशासन व विभाग से सड़क को बहाल करने की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details