हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: घर में कैद परिवार को नहीं मिल पा रहा रास्ता, प्रशासन के प्रयास रहे फेल, जानें सारा मामला - Hamirpur Local News

जिला हमीरपुर के मसयाणा में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार एक माह से घर में कैद है. घर के चारों ओर टीनशैडनुमा दीवार लगाई गई है. क्या है सारा मामला पढ़ें पूरी खबर... (land dispute case in hamirpur).

Hamirpur Local News, हमीरपुर लोकल न्यूज
घर में कैद परिवार को नहीं मिल पा रहा रास्ता

By

Published : Jul 23, 2023, 7:19 AM IST

घर में कैद परिवार को नहीं मिल पा रहा रास्ता

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के जिलाहमीरपुर से सटे मसयाणा में जमीनी विवाद के चलते एक माह से घर में कैद परिवार को रास्ता दिलाने के मामले अभी तक नहीं सुलझ सका है. बताया जा रहा है कि इस मामले में प्रशासन मलकियत भूमि होने के चलते जमीन के तबादले का विकल्प दोनों पक्षों को दे रहा है. घर के चारों ओर टीनशैडनुमा दीवार लगाने वाला पक्ष दूसरी जगह पर जमीन लेने की एवज में रास्ता देने को तैयार है, लेकिन महिला कविता देवी भी यह बात मानने को तैयार नहीं है. महिला का कहना है कि इससे पूर्व उनके जेठ पड़ोसियों को जमीन दे चुके हैं, लेकिन वादे के मुताबिक उन्हें रास्ता नहीं दिया गया है.

महिला कविता और उसके परिवार को रास्ता दिलवाने के लिए गत तीन दिनों से जिला प्रशासन की ओर पुलिसए नायब तहसीलदार के साथ साथ पंचायत प्रधान भी डटे रहे, लेकिन महिला किसी भी विकल्प पर समझौता करने को राजी नहीं हो रही है. महिला के अड़ियल रवैया के चलते ना तो रास्ता खुल सका है और ना ही कोई समझौता नहीं हो पाया है. शनिवार को भी सुबह से लेकर दोपहर बाद तक नायब तहसीलदार विकास सिंह काननूगो पटवारी के साथ साथ ग्राम पंचायत जंगलरोपा के प्रधान अश्वनी नेरी पंचायत के प्रधान विपिन ठाकुर ने भरसक प्रयास किया, लेकिन महिला कविता के द्वारा ना तो भूमि तबादले की बात मानी और ना ही समझौता किया है जिससे पूरा मसला जस का तस रहा है.

'हर दफा मुकर रही महिला': पंचायत प्रधान जंगलरोपा अश्वनी कुमार का कहना है कि पिछले चार सालों से घर के लिए रास्ता न होने का मामला चला हुआ है और नायब तहसीलदार ने भी मौके पर पूरा जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी दो मरले भूमि पर जमीन देने पर रास्ता देने की बात हुई थी, लेकिन अब फिर से महिला मुकर रही है. उन्होंने बताया कि गत कुछ दिन पहले गाड़ी जाने के लिए रास्ता देने पर सहमति हुई थी, लेकिन बाद में महिला ने जमीन देने के लिए मनाही कर दी. उन्होंने कहा कि जमीन के बदले जमीन की बात तय हुई थी, लेकिन कोई हल नहीं हो पाया है.

क्या कहता है दूसरा पक्ष?: भूमि मालिक जनकराज ने बताया कि पंचायत व प्रशासन ने पहले भी समझौते करवाए हैं और दो मरले दे कर दो मरले भूमि लेने की बात तय हुई थी, लेकिन फिर भी महिला कविता नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि पांच छह बार निशानदेही हो चुकी है और चारों तरफ हमारी भूमि होने के बाजूवद भी रास्ता देने के लिए तैयार हैं, लेकिन महिला के ना मानने से समस्या बढ़ रही है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के पीछे महिला का व्यवहार का कारण रहा है जो कि झूठे मामले दर्ज करवाती है.

'पहले से ही दबाई है मेरी जमीन':महिला कविता का कहना है कि पडोसी सारी जमीन देने की मांग करते है और पहले तीन फुट रास्ता पक्का करवाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि पहले से ही मेरी जमीन को दबा कर रखी है और रास्ता नहीं दिलवाया है जो कि गलत है.

ये है मामला: जमीनी विवाद के चलते हमीरपुर जिले के मसयाणा गांव में महिला कविता के घर के आसपास उसके पड़ोसियों ने टीनशैडनुमा दीवार लगा दी है. महिला ने विरोध जताते हुए पडोसियों पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसपर जिला प्रशासन के द्वारा भी तीन दिनों से कडी मशक्कत करके रास्ता दिलवाने का प्रयास किया है. प्रशासन ने हस्तक्षेप कर मलकियत भूमि के मसले का समाधान करने का प्रयास किया. मामला मलकियत भूमि से जुड़ा है ऐसे में प्रशासन दोनों पक्षों में समझौता करवाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन महिला भी किसी भी विकल्प पर मानने का तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें-साहब! '1 महीने से घर में ही कैद हो चुके हैं, एक पड़ोसी पुलिस में है रसूख से डराता है, पंचायत प्रधान भी देता है धमकी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details