हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बूटी की ऐसी खुमारी: टौणीदेवी में भांग मलते-मलते मजदूर को झाड़ियों में ही आ गई नींद - भांग के नशे में युवक

हमीरपुर के टौणीदेवी क्षेत्र में फैली हुई भांग की खेती का लाभ उठाते हुए एक मजदूर मंगलवार रात भांग मलते-मलते ही झाड़ियों के बीच सोया हुआ पाया गया. इस घटना से प्रशासन के नशा मुक्ति व सफाई के दावे भी हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.

भांग की झाड़ियां

By

Published : Sep 11, 2019, 10:22 AM IST

हमीरपुर: जिला के टौणीदेवी क्षेत्र में एक मजदूर पर भांग की बूटी की ऐसी खुमारी चढ़ी की भांग मलते-मलते ही झाड़ियों के बीच सो गया. सुबह जब स्थानीय लोगों ने युवक झाड़ियों में सोए हुए देखा तो उसे उठाया और जमकर लताड़ भी लगाई.


टौणीदेवी क्षेत्र में हर जगह सरकारी और गैर सरकारी जमीन पर भांग के पौधे उगे हैं. भांग के साथ-साथ नशा मुक्ति व सफाई के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं. चारों ओर गदंगी का आलम है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता. सरकार ने पहले भांग उखाड़ो अभियान शुरू किया था, जिसमें पुलिस के साथ ही पंचायतों व स्वयंसेवी संगठनों ने भी भाग लिया था, लेकिन कुछ ही समय के भीतर यहां फिर गदंगी फैल गई है.


स्थानीय युवा व प्रवासी मजदूर यहां पर भांग मलते हुए नजर आते हैं. मंगलवार रात को नशे में एक प्रवासी मजदूर भांग के पौधों पर ही सोया रहा और बुधवार सुबह जाकर उसकी आंखें खुली. गनीमत यह रही कि उसे किसी जहरीले कीड़े-मकोड़े ने नहीं काटा और ना ही ढांक से गिरा वरना कोई हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें- प्रदेश के कॉलेजों को MHRD की ओर से बड़ा झटका, RUSA के तहत सिर्फ एक कॉलेज को मिली ग्रांट


वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से भांग उखाड़़ने के साथ ही सफाई पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं. उप पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल का कहना है कि भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details