हमीरपुर: टाउन हॉल हमीरपुर में श्रम एवं रोजगार विभाग के बैनर तले रोजगार मेला आयोजित किया गया. रोजगार पाने की चाह में आए युवक और युवतियों को मेले में अव्यवस्था के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इस मेले में करीब 2,000 से अधिक युवक एवं युवतियां हिस्सा लेने पहुंचे थे. उम्मीद से अधिक आवेदक आने से कई दफा काउंटर का कार्य रोक दिया गया. उचित सुरक्षा व्यवस्था ना होने के कारण आवेदकों की कोई कतार नही थी, जिससे घक्का मुक्की होने लगी. इसके बाद आयोजकों ने स्थानीय विधायक से अधिक पुलिस बल भेजने की गुहार लगाई. जिसके बाद सदर थाना के पुलिस जवानों ने मेले में व्यवस्था का कार्यभार संभाला और आवेदकों को एक कतार में काउंटर पर भेजा.