हमीरपुर: बायो मेडिकल वेस्ट का निपटारा करने के लिए क्वारंटाइन सेंटर भोटा में तमाम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. हर दिन गाड़ी क्वारंटाइन सेंटर और अस्पताल में पहुंचती है यहां पर बायो मेडिकल वेस्ट को कलेक्ट किया जाता है. इसे निर्धारित जगह पर लाकर डिसइनफेक्ट करने के बाद डिस्पोज किया जाता है. वहीं, कुछ क्वारंटाइन सेंटर पर एक बड़ा गड्ढा जमीन में करके बायो मेडिकल वेस्ट को दबाया जा रहा है.
ईटीवी भारत के टीम ने ऐसे ही एक क्वारंटाइन सेंटर का दौरा किया. जिला मुख्यालय पर स्थित यह क्वारंटाइन सेंटर एनजीओ भवन में बनाया गया है. क्वारंटाइन सेंटर पर अपने मामा के लिए खाना लेकर पहुंचे सूर्यांश ने बताया कि उसके मामा बेंगलुरु से लौटे हैं. क्वारंटाइन सेंटर में उनका ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, ईटीवी भारत की टीम को क्वारंटाइन सेंटर के नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार विजय ने बताया कि तमाम कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है. क्वारंटाइन सेंटर पर लोगों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. लोग अपने परिजनों के लिए सेंटर पर खाना लाकर पहुंच रहे हैं उनसे खाना भी लिया जा रहा है, लेकिन यह ध्यान रखा जा रहा है कि बर्तनों को लाते और ले जाते वक्त सेनिटाइज किया जाए.