हमीरपुर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. बुधवार को हमीरपुर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राठौर वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशवरा के बिना ही काम कर रहे हैं.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वह अध्यक्ष को पूरा सहयोग देना चाहते हैं, लेकिन कुलदीप सिंह राठौर उनसे सलाह लेना ठीक नहीं समझते. ठाकुर ने कहा कि पार्टी पर इल्जाम लग रहे हैं कि भाजपा के कुछ लोगों को कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश महासचिव तक बना दिया गया है.
बता दें कि कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है, प्रदेश में कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है. जिसमें एक गुट कौल सिंह ठाकुर का है और दूसरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर राजा वीरभद्र के करीबी माने जाते हैं. अब कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने सार्वजनिक तौर पर प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.