हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राठौर पर बरसे कौल सिंह, PCC चीफ की कार्यशैली पर उठाए सवाल - PCC Chief Kuldeep Singh Rathore

प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर को आढ़े हाथों लिया है. इस दौरान उन्होंने राठौर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Kaul Singh targeted PCC Chief Kuldeep Singh Rathore
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर

By

Published : Jun 24, 2020, 1:33 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. बुधवार को हमीरपुर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राठौर वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशवरा के बिना ही काम कर रहे हैं.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वह अध्यक्ष को पूरा सहयोग देना चाहते हैं, लेकिन कुलदीप सिंह राठौर उनसे सलाह लेना ठीक नहीं समझते. ठाकुर ने कहा कि पार्टी पर इल्जाम लग रहे हैं कि भाजपा के कुछ लोगों को कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश महासचिव तक बना दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है, प्रदेश में कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है. जिसमें एक गुट कौल सिंह ठाकुर का है और दूसरा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर राजा वीरभद्र के करीबी माने जाते हैं. अब कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने सार्वजनिक तौर पर प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष पर सवाल उठाने के साथ ही कौल सिंह ठाकुर कांग्रेस हाईकमान को नसीहत देने से भी नहीं चूके हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष बनाना और हटाना हाईकमान का काम है. उन्होंने कभी भी प्रदेश अध्यक्ष को हटाने अथवा बनाए रखने की बात नहीं कही है, लेकिन हाईकमान को यह देखना चाहिए कि संगठन में प्रदेश ने किस तरह से कार्य कर रहा है.

बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सूची जारी कर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं विधायकों से प्रेस वार्ता परेड करवाई थी. इस सूची में नाम शामिल होने के बावजूद भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रेस वार्ता नहीं की थी. वहीं, अब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने भी राठौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें:CU इसी साल से करवाएगा MCA की पढ़ाई, 28 जून तक कर सकते है आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details