हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जूनियर पर्यावरण इंजीनियर का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें पूरा रिजल्ट - result

बता दें कि आयोग ने पोस्ट कोड 688 में जून 2018 में इन पदों के लिए आवेदन मांगे थे. इसके लिए कुल 4527 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिसमें से 4032 आवेदन सही पाए गए.  लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 1 मई से 13 मई के बीच मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई.

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर

By

Published : May 31, 2019, 7:57 PM IST

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर पर्यावरण इंजीनियर और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का नतीजा शुक्रवार को घोषित कर दिया है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में जूनियर पर्यावरण इंजीनियर के 12 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा में अव्वल रहे उम्मीदवारों का चयन किया गया है.

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर

बता दें कि आयोग ने पोस्ट कोड 688 में जून 2018 में इन पदों के लिए आवेदन मांगे थे. इसके लिए कुल 4527 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिसमें से 4032 आवेदन सही पाए गए. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 1 मई से 13 मई के बीच मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई.

जूनियर पर्यावरण इंजीनियर के चयनित अभ्यर्थी

इसमें रोल नंबर 688000261 आशीष कुमार, 688000579 नवीन बनयाल, 688000711 गुरप्रीत सिंह अटवाल, 688000899 राहुल शर्मा, 688000982 गणेश कुमार, 688001064 वीरजेंद्र सिंह, 688001425 मोहित भारती, 688001652 रमन दीप, 688001830 अभिषेक ठाकुर, 688001857 रजत कुमार, 688003279 लोकेश कुमार और रोल नंबर 688003866 शिव कुमार का चयन इन पदों के लिए हुआ है. इसके साथ ही पोस्ट कोड 673 में जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 25 पदों को भरने के लिए आयोग ने 3 फरवरी को लिखित परीक्षा करवाई.

जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के चयनित अभ्यर्थी

कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 673 के लिए लिखित परीक्षा की मेरिट में रहने वाले 515 उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए चयनित किया गया है.

जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के चयनित अभ्यर्थी

ये भी पढ़ेंः पुलवामा आतंकी हमले में शहीद तिलकराज की पत्नी को मिली नौकरी, वीरांगना ने किया सरकार का धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details