हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PWD और पंचायती राज विभाग की मिली कई शिकायतें, बिठाई गई जांच - PWD and Panchayati Raj Department received many complaints

इस जनमंच के दौरान लोक निर्माण और पंचायती राज विभाग से जुड़ी समस्याओं की भरमार रही. दोनों ही विभागों से जुड़ी हुई कई समस्याएं सामने आने पर जांच बिठाई गई. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निश्चित समय सीमा में इसकी रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

janmanch in hamirpur, हमीरपुर में जनमंच
PWD और पंचायती राज विभाग की मिली कई शिकायतें

By

Published : Feb 12, 2020, 5:14 PM IST

हमीरपुर: जनमंच के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने बड़सर उपमंडल की टिप्पर ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केन्द्र अम्बेहड़ी में जनमंच की अध्यक्षता की. इस जनमंच में कुल 118 शिकायतें प्राप्त हुईं थी. 85 फीसदी शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और अन्य शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया.

इस जनमंच के दौरान लोक निर्माण और पंचायती राज विभाग से जुड़ी समस्याओं की भरमार रही. दोनों ही विभागों से जुड़ी हुई कई समस्याएं सामने आने पर जांच बिठाई गई. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निश्चित समय सीमा में इसकी रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

वीडियो.

मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि 118 शिकायतें जनमंच में मिली हैं. जिनमें से 85 फीसदी का निपटारा मौके पर कर दिया गया है, जबकि अन्य शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है.

आपको बता दें कि जनमंच में कांग्रेसी विधायक बड़सर आईडी लखन पाल मौजूद नहीं रहे, जबकि भाजपा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा इस दौरान उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई, 16 फरवरी को रामलीला मैदान में लेंगे शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details