हमीरपुर: जनमंच के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने बड़सर उपमंडल की टिप्पर ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केन्द्र अम्बेहड़ी में जनमंच की अध्यक्षता की. इस जनमंच में कुल 118 शिकायतें प्राप्त हुईं थी. 85 फीसदी शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और अन्य शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया.
इस जनमंच के दौरान लोक निर्माण और पंचायती राज विभाग से जुड़ी समस्याओं की भरमार रही. दोनों ही विभागों से जुड़ी हुई कई समस्याएं सामने आने पर जांच बिठाई गई. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निश्चित समय सीमा में इसकी रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.