भोरंज/हमीरपुर: जल शक्ति विभाग उपमण्डल भोरंज के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने अपील जारी करते हुए कहा है कि गर्मी के मौसम में पानी का दुरूपयोग ना करें और जरूरत अनुसार ही पानी का इस्तेमाल करें.
उन्होंने कहा कि बारिश न होने के कारण दिन-प्रतिदिन भूमिगत जल का स्तर गिरता जा रहा है जो हमारे लिए चिन्ता का विषय है. सहायत अभियंता उपमण्डल भोरंज ने प्रत्येक व्यक्ति को पानी की बचत करने के लिए अपील की है. इसके लिए लोग अपने घरों, गाड़ियों व क्यारियों को पानी का पाईप चलाकर न छोड़ें.
जरूरत ना हो तो वे पानी के नल बंद कर दें
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को यह चाहिए कि जब जरूरत ना हो तो वे पानी के नल बंद कर दें. इसी भोरंज क्षेत्र में स्थापित सर्विस स्टेशनों के लिए पानी का इस्तेमाल वर्जित है और अगर कोई अवैध सर्विस स्टेशन पानी का दुरूपयोग करता हुआ पाया गया तो उस पर भारी जुर्माना किया जाएगा.
अगर व्यर्थ में पानी बर्बाद किया तो मोटा जुर्माना देना पड़ सकता है. जल शक्ति विभाग उपमण्डल भोरंज ने पानी बचाने के लिए एक अपील जारी की है. साथ ही पानी के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पानी का दुरूपयोग करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ निजी नल का चालान किया जाएगा और भारी जुर्माना भी किया जाएगा.