हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अगले 6 महीने तक का स्कूलों में खेल गतिविधियों पर सरकार का विचार नहीं: खेल मंत्री - हमीरपुर न्यूज

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि स्कूलों में खेल गतिविधियां शुरू करने का प्रदेश सरकार का भी कोई विचार नहीं है. अगले 6 महीने तक स्कूलों में खेल गतिविधियों में सक्रिय तौर पर विद्यार्थी हिस्सा नहीं लेंगे.

Rakesh Pathania
राकेश पठानिया

By

Published : Oct 29, 2020, 11:01 AM IST

हमीरपुर:प्रदेश के स्कूलों में खेल गतिविधियां शुरू करने का प्रदेश सरकार का भी कोई विचार नहीं है. अभी 6 महीने तक इन गतिविधियों की तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं देगी. मतलब अगले 6 महीने तक स्कूलों में खेल गतिविधियों में सक्रिय तौर पर विद्यार्थी हिस्सा नहीं लेंगे. प्रदेश खेल मंत्री राकेश पठानिया ने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान यह बड़ा बयान दिया है.

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हद तक स्कूलों में महज शैक्षणिक गतिविधियां शुरू की गई हैं. इसमें विज्ञान कक्षाओं पर अधिक जोर दिया जा रहा है. खेल गतिविधियों की तरफ अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अगले 6 महीने तक खेल गतिविधियों को सक्रिय रूप से शुरू नहीं किया जा सकेगा.

वीडियो

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू करने का फैसला ले चुकी है. कुछ प्रतियोगिताएं ऑनलाइन ही आयोजित की जा रही हैं, जबकि खेल गतिविधियां शुरू होने में अभी और समय लग सकता है.

ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस शैक्षणिक सत्र में खेल गतिविधियों के आयोजन पर कोरोना का संकट भारी पड़ सकता है. सरकार की तैयारी के अनुसार आगामी शैक्षणिक सत्र में ही खेल गतिविधियां सुचारू रूप से स्कूलों में आयोजित हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details