हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 2 कार्यक्रमों में लेंगे भाग

Jagdeep Dhankhar Hamirpur Tour: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद वह दोसड़का में एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम के आयोजन स्थल में रवाना हुए. वहीं, दोपहर करीब 2:00 बजे के एनआईटी हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Jagdeep Dhankhar Hamirpur Tour
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हमीरपुर दौरा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 1:09 PM IST

हमीरपुर:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी उनके साथ मौजूद रहीं. इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने हेलीपैड पर उपराष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया. जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

बता दें कि इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के अलावा उपराष्ट्रपति के दौरे के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ के रूप में नामित किए गए कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी भी उपराष्ट्रपति के साथ रहेंगे. जगदीप धनखड़ पुलिस ग्राउंड में ‘एक से श्रेष्ठ’ के 500वें केंद्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इस दौरान वह विद्यार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे.

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर हमीरपुर में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. उपराष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल और अन्य गणमान्य अतिथियों के लिए भी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. वहीं, एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान हमीरपुर शहर, एनआईटी और इसके आस-पास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है.

जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद 2 बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के सभागार में ‘विकसित भारत-2027 में युवाओं की भूमिका’ विषय पर एनआईटी और करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे. इसी दौरान उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी सुजानपुर के एक आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा करेंगी. शाम को करीब 4 बजे उपराष्ट्रपति दिल्ली लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें:6 जनवरी को उपराष्ट्रपति का हमीरपुर दौरा, शहर को 11 सेक्टरों में बांटा गया, जिला प्रशासन ने की तैयारी

Last Updated : Jan 6, 2024, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details