हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने सराहा केंद्र सरकार का बजट - सीए बजट पर प्रतिक्रिया हमीरपुर

सीए एसोसिएशन हमीरपुर ने केंद्र सरकार के बजट की सराहना की है, जिसमें करदाताओं को छूट दी गई है. आयकर में 10 और 15 प्रतिशत का स्लैब जोड़े जाने से करदाताओं को लाभ मिलेगा.

ca budget reaction hamirpur
सीए बजट पर प्रतिक्रिया हमीरपुर

By

Published : Feb 1, 2020, 8:51 PM IST

हमीरपुर:केंद्र सरकार का बजट मध्यम वर्ग के लोगों के लिए राहत लेकर आया है. आयकर में 10 और 15 प्रतिशत का स्लैब जोड़े जाने से करदाताओं को लाभ मिलेगा. सीए एसोसिएशन हमीरपुर ने केंद्र सरकार के इस बजट को सराहा है, जिसमें करदाताओं को छूट दी गई है. साथ ही करदाता पिछले टैक्स स्लैब के अनुसार कर अदा व इस नए स्लैब को भी अपना सकते हैं.

आयकर बार संघ हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष व कर अधिवक्ता सुशील शर्मा ने कहा कि 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, 5 से 7.5 लाख तक की आय पर 10 फीसदी टैक्स, 7.5 से 10 लाख तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स, 10 से 12.5 लाख तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स ,12.5 से 15 लाख तक की आय पर 25 फीसदी टैक्स, 15 लाख से ऊपर तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान किया गया है.

वीडियो

सुशील शर्मा ने कहा कि इस बार धारा-80सी की छूट को इन स्लैबस पर खत्म किया गया है, लेकिन कोई धारा 80-सी की छूट लेना चाहता है तो अपनी सुविधानुसार अगले तीन साल तक वो पुरानी पद्धति अपना सकता है.

सीए अविनाश चंदेल का कहना है कि आयकर की दृष्टि से यह बजट सराहनीय है. इससे आम करदाताओं को अच्छी राहत मिली है. सीए संदीप शर्मा ने कहा कि 5 लाख तक कर नहीं देना पड़ेगा. हालांकि रिटर्न भरना बेहतर रहेगा, लेकिन कर को इस बार बजट में सरल किया गया है.

सीए शिप्रा ठाकुर ने कहा कि आयकर की दृष्टि से महिलाओं के लिए कुछ खास इस बजट में नहीं है. वहीं, ओवरऑल बजट महिलाओं के लिए लाभकारी दिख रहा है, लेकिन कामकाजी महिलाओं के लिए आयकर की दृष्टि से इसमें कुछ खास नहीं है.

यूनियन बजट को लेकर हिमाचल चैप्टर ऑफ आईसीएआई और आयकर बार संघ हमीरपुर ने संतोष प्रकट किया गया है और इसे एक संतुलित बजट करार दिया है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में केंद्रीय बजट को लोगों ने सराहा, युवाओं ने देश हित में बताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details