हमीरपुर:केंद्र सरकार का बजट मध्यम वर्ग के लोगों के लिए राहत लेकर आया है. आयकर में 10 और 15 प्रतिशत का स्लैब जोड़े जाने से करदाताओं को लाभ मिलेगा. सीए एसोसिएशन हमीरपुर ने केंद्र सरकार के इस बजट को सराहा है, जिसमें करदाताओं को छूट दी गई है. साथ ही करदाता पिछले टैक्स स्लैब के अनुसार कर अदा व इस नए स्लैब को भी अपना सकते हैं.
आयकर बार संघ हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष व कर अधिवक्ता सुशील शर्मा ने कहा कि 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, 5 से 7.5 लाख तक की आय पर 10 फीसदी टैक्स, 7.5 से 10 लाख तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स, 10 से 12.5 लाख तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स ,12.5 से 15 लाख तक की आय पर 25 फीसदी टैक्स, 15 लाख से ऊपर तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान किया गया है.
सुशील शर्मा ने कहा कि इस बार धारा-80सी की छूट को इन स्लैबस पर खत्म किया गया है, लेकिन कोई धारा 80-सी की छूट लेना चाहता है तो अपनी सुविधानुसार अगले तीन साल तक वो पुरानी पद्धति अपना सकता है.