हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर विधानसभा सीट: आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा ने जारी किया मेनिफेस्टो, OPS का समर्थन - हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

हमीरपुर विधानसभा सीट से आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा ने अणु कलां व बल्ह पंचायत में अपना चुनावी मेनिफेस्टो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बेरोजगारी को दूर करने के साथ-साथ ग्रामीण तबके का भी विशेष ख्याल रखा है. आशीष शर्मा ने ओल्ड पेंशन स्कीम का समर्थन किया है. (Independent candidate Ashish Sharma)

Ashish Sharma released Manifesto
हमीरपुर सीट

By

Published : Nov 6, 2022, 6:11 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर विधानसभा सीट पर लगभग दो दशक के बाद तिकोना मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस मुकाबले में आजाद प्रत्याशी कांग्रेस और भाजपा के निशाने पर हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने भी वर्तमान भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर पर जुबानी हमला बोला है. आशीष ने कहा कि विधायक 5 साल तक लोगों के बीच में नहीं दिखे हैं. यही वजह है कि उन्हें चुनाव लड़ना पड़ रहा है. लोग अब नए विकल्प की तरफ जाने का मन बना चुके हैं. (Himachal Assembly Election 2022) (Independent candidate Ashish Sharma)

दरअसल, हमीरपुर विधानसभा सीट के आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा ने अणु कलां व बल्ह पंचायत में अपना चुनावी मेनिफेस्टो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बेरोजगारी को दूर करने के साथ-साथ ग्रामीण तबके का भी विशेष ख्याल रखा है. वहीं, आशीष शर्मा ने ओपीएस का भी समर्थन किया है. उन्होंने दावा किया है कि अगर वह विधानसभा के में पहुंचते हैं, तो ओपीएस का जोरदार समर्थन करेंगे. इस मौके पर काफी संख्या में दोनों पंचायतों के लोग शामिल रहे. उन्होंने भी आशीष शर्मा को अपना समर्थन दिया है. (Ashish Sharma released Manifesto)

आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा ने जारी किया मेनिफेस्टो.

वहीं, आशीष शर्मा ने मेनिफेस्टो के बारे में बताया कि मेनिफेस्टो में हर तबके का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो में बेरोजगारी को दूर करने के लिए स्किल इंडिया स्किल इंडिया के तहत युवाओं के लिए रोजगार का विशेष प्रावधान किया गया है. वहीं, आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा ने बताया कि पंचायतों में और क्षेत्र में लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. विधानसभा क्षेत्र में चाहे पानी बिजली या अन्य सुविधाओं की कमी है. ये उसे 1 साल के भीतर पूरा करने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें-HP Election 2022: 'स्त्री संकल्प पत्र' पर क्या बोले हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, सुनिए

आशीष शर्मा ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 8 कार्यालय को खोले जाएंगे, ताकि लोगों को घर द्वार पर ही समस्या का समाधान हो सके. आशीष शर्मा ने ओल्ड पेंशन स्कीम का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर वे विधानसभा में पहुंचते है, तो कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन लागू करने के लिए जोरदार समर्थन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details