हमीरपुर:किसान आंदोलन के चलते एचआरटीसी की बसें दिल्ली में फंस गई हैं. बसों के साथ ही चालक-परिचालक भी कई दिनों से फंसे हुए हैं. एचआरटीसी डिपो हमीरपुर की तीन बसें दिल्ली में फंस गई हैं और चालक परिचालक भी बसों के साथ ही हैं. किसान आंदोलन चले हुए कई दिन बीत चुके हैं. ऐसे में लंबे समय से हमीरपुर समेत कई जिलों के बस रूट ठप पड़े हुए हैं, जिस कारण लोग यातायात दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
दिल्ली में फंसी बसें
एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री का कहना है कि दिल्ली में फंसे चालकों परिचालकों के लिए उचित व्यवस्था की गई है. एचआरटीसी के माध्यम से इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में फंसी बसों की देखरेख करने वाले चालकों और परिचालकों को हर सुविधा दी जा रही है.