हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में सभी राजकीय व निजी इंजीनियरिंग व फार्मेसी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों/निदेशकों की ऑनलाइन बैठक हुई. इस दौरान कुलपति ने तकनीकी विवि की शैक्षणिक परिषद के अकादमिक कैलेंडर को लेकर सभी से सुझाव मांगे. तकनीकी विश्वविद्यालय से संबंधित सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों/निदेशकों ने एकमत में तय अकादमिक कैलेंडर के तहत ही प्रैक्टिकल व थ्योरी की परीक्षाएं करवाने की सहमति जताई है.
जनवरी में आयोजित होगीं परीक्षाएं
कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर अकादमिक कैलेंडर तैयार किया गया है, जिसके तहत अगले माह से परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. बैठक में बीटेक, बी फार्मेसी सहित सभी यूजी कक्षाओं के तीसरे व चौथे वर्ष और पीजी कक्षाओं के दूसरे वर्ष की थ्योरी की परीक्षाएं 16 से 30 जनवरी तक संचालित करने का फैसला लिया गया. बी फार्मेसी प्रैक्टिस (ब्रिज कोर्स) दूसरे वर्ष की परीक्षाएं भी इसके साथ ही आयोजित की जाएगी.
अपनी मांगों को लेकर संस्थान को मेल कर सकते हैं छात्र
कुलपति ने कहा कि कई विद्यार्थी परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव करने की मांग उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी विवि संबंधित शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी परीक्षा के बारे व अन्य मांगों को लेकर ई-मेल अपने संस्थान को कर सकते है. उसके बाद वहां के प्रधानाचार्य/निदेशक तकनीकी विवि को विद्यार्थियों की शिकायतों के बारे में सूचित कर सकता है.
परीक्षा से पहले सलेब्स पूरा करने के निर्देश