हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस को प्रेसिडेंट्स कलर्स सम्मान से नवाजा जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिमाचल पुलिस को इस सम्मान के लिए चुना है. राष्ट्रपति कार्यालय से इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.
जल्द ही प्रदेश पुलिस को यह सम्मान राष्ट्रपति की ओर से दिया जाएगा. प्रेसिडेंट्स कलर्स सम्मान एक प्रतिष्ठित लोगो होता है जो अब हिमाचल प्रदेश पुलिस के हर अधिकारी और कर्मचारी की वर्दी पर नजर आएगा. हिमाचल प्रदेश पुलिस भी उन चुनिंदा पुलिस फोर्स में शामिल हो गई है, जिन्हें प्रेसिडेंट कलर सम्मान हासिल है. हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है.
पंजाब और जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी यह सम्मान मिल चुका है. देश के चुनिंदा पुलिस फोर्स को ही राष्ट्रपति कलर सम्मान से नवाजा गया है. हालांकि प्रदेश पुलिस भी कई दफा इस सम्मान के लिए आवेदन कर चुकी थी. लंबे समय से प्रयासरत हिमाचल पुलिस को यह सम्मान आखिरकार मिल गया है.
हिमाचल प्रदेश में पुलिस प्रशासन का नेतृत्व पहले पुलिस महा निरीक्षक कर रहे थे जो दिल्ली और अजमेर के केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षक भी थे. एस.आर. चौधरी पहले आईजीपी थे. वर्ष 1953 में हिमाचल प्रदेश के लिए एक अलग से पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किए गए थे. यह इंपीरियल पुलिस सर्विस के एक अधिकारी थे. हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा 25 जनवरी 1971 को मिला.